बिलासपुर , 3 सितंबर । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में गत दिवस 2 सितंबर 23 को संकुल पौसरा सितंबर माह का प्रथम शनिवार को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विषय- नाव दुर्घटना एवं पानी में डुबने से बचाव पर शाला के सभी बच्चों को नाव, बाढ, नदी, तालाब, नाव दुर्घटना और बचाव आदि के बारे मे पूछा गया । बहुत बच्चों द्वारा अपने अनुसार बढिया जवाब दिया गया।
शाला की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा नाव दुर्घटना और बचाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिवस स्वच्छता पर आधारित चित्रकला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।