- लोगों को दी जाती है भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जौनपुर , 2 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्थानीय लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं । लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को जानना और दूर करने का प्रयास करने के साथ साथ भाजपा सरकार की क्ल्यांकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं।
jaunpur News in Hindi : पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह गावों में चौपाल लगाकर भेंट मुलाकात करते हैं । गत दिवस पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा शाहगंज के गांव क्रमशः अकबरपुर,दुमदुमा, ईशापुर,बुमकहा, सरायमोहद्दीनपुर, सौरैया,भुसौड़ी जमुनिया आदि में पार्टी के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ व सम्मानित जनो से भेंट किया। इसी प्रकार दो दिन पूर्व जौनपुर संसदीय क्षेत्र के जौनपुर विधानसभा के अंतर्गत जपटापुर और जर्रोगांव का दौरा किया। वहां पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित सम्मानित नागरिकों से संवाद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव पाठक, अजय यादव, आलोक मिश्रा , मनोज सिंह, सरवन सिंह , राहुल सिंह ,धीरज सिंह, रवि सिंह, सुनील जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।