- स्कूल टाइम के अंत मे मध्यान्ह भोजन में बनी खीर,चना वितरण किया गया।
बिलासपुर, 2 सितंबर। campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 2 सितंबर 2023 को बैगलेश शनिवार को विद्यार्थियों को सौ दिन सौ कहानी के तहत कक्षा सातवी की विद्यार्थियों को कहानी पुस्तक को पढ़ने को दिया । सभी बच्चों ने मन लगाकर अध्ययन कर बारी बारी से पढ़े कहानी को सुनाया गया । बच्चों को दो ग्रुप में बाँटकर पढ़े कहानियाँ से प्रश्न तैयार कराया गया, फिर दूसरे ग्रुप के बच्चे सुनी कहानियों में से उत्तर देने का प्रयास किया।
bilaspur news today : सभी बच्चों को कक्षा शिक्षिका ने प्रोत्साहित करते हुए और अच्छे से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया । आज विद्यार्थियों को शासन के द्वारा प्राप्त यूनिफॉर्म को उपस्थित बच्चों को वितरण किया गया। अंत मे मध्यान्ह भोजन में बनी खीर,चना वितरण किया गया।