Breaking News

bilaspur news : जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में साबुन बैंक को एक माह का मिला हैंड वॉश, माहेश्वरी राजू निषाद ने किया सहयोग

श्रीमती माहेश्वरी राजू निषाद, भारत माता पब्लिक स्कूल सरगांव,
  • साबुन बैंक को प्राइवेट स्कूलों से भी मिल रहा सहयोग व प्रोत्साहन

बिलासपुर , 2 सितंबर । campussamachar.com,  जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता ,स्वास्थ्य एवं खुशहली के लिए शिक्षक कलेश्वर साहू जी द्वारा संचालित किया जा रहा है , जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि शुभ अवसरो पर स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया।

इसी कड़ी में आज श्रीमती माहेश्वरी राजू निषाद, भारत माता पब्लिक स्कूल सरगांव, जिला मुंगेली के डॉयरेक्टर है उनकी ओर से जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा कि इस नई पहल “साबुन बैंक” की सराहना करते हुए बच्चों की स्वच्छता के लिए एक माह के लिए हैंड वॉश उपलब्ध कराए । डॉयरेक्टर माहेश्वरी राजू निषाद शिक्षा के साथ ही समाज सेवा के प्रति समर्पित है। इनके द्वारा गरीब बच्चों एवम् सरकारी स्कूलों को मदद की जा रही है। साबुन बैंक नई पहल को बढ़ावा, प्रोत्साहित करने हेतु आज एक माह के लिए हैंड वॉश उपलब्ध कराए । साबुन बैंक को लगातार सहयोग मिल रहा है और स्कूल बच्चे स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं ।

यह भी पढ़ें : Bilaspur news : जनपद प्राथमिक शाला जलसों में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने बच्चों -टीचिंग स्टाफ को दिलाई स्वच्छता की शपथ

श्रीमती निषाद के इस सराहनीय सहयोग के लिए शैक्षिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा श्री केशव वर्मा एवं प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, नीलम सूर्यवंशी ,श्वेता केसरी, एवं शाला परिवार ने आभार व्यक्त किए है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech