- अन्य जनपदों से स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षकों के प्रथम वेतन के लिए जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय में विशेष कैंप।
- सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संगठा के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित होकर कठिनाई को दूर करने का प्रयास करेंगे।
लखनऊ, 29 अगस्त । campussamachar.com, अन्य जनपदों से स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रथम वेतन में आर्थिक उत्पीड़न से बचाव के लिए जिला संगठन की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार (DIOS lucknow ) ने आज 29 अगस्त एवं दिनांक 30 अगस्त, 2023 को दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया है। दो दिवसीय कैंप में जनपद के पदाधिकारी प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और किसी प्रकार की कठिनाई को दूर करने का प्रयास करेंगे।
up latest news : जानकारी के अनुसार DIOS आफिस में आयोजित इस कैंप के आज पहले दिन दिनांक 29 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे से जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चंद्र राज्य परिषद सदस्य डा0 पी0के0 पंत, उपाध्यक्ष विनीत तिवारी, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक किसी प्रकार की कठिनाई को दूर करने में सहयोग करेंगे।
lucknw news today : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र डा0 आर0के0 त्रिवेदी, संरक्षण समिति संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति संयोजक इनायतुल्लाह खां, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करेंगे।