- प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया 30 अगस्त को विद्यालय परिसर में छात्रों -छात्राओं द्वारा रक्षा बंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023 ) मनाया जाएगा ।
लखनऊ , 29 अगस्त । campussamachar.com, रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023 ) के अवसर पर छत्र-छात्राओं को भारतीय पर्वों की जानकारी देने ओर भाई -बहनो के सम्बन्धों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से मनीषा मनवोत्थान संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित एस एस जे डी इण्टर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ में राखी बनाने की कला विद्यार्थियों को सिखाई गई ।
Raksha Bandhan 2023 : इस कार्यक्रम में लगभग 200छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया और राखी बनाने का कार्य किया । विद्यालय के निदेशक डा.जे.पी.मिश्र एवम प्रबंधक श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्र की प्रेरणा वोमेन आर्मी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक आयुष पांडेय, अल्ला रस्तोगी का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया इन भाई बहनों द्वारा निर्मित राखियो को देश के सैनिकों ,पुलिस के जवानों ,और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को भेजा जायेगा और 30 अगस्त को विद्यालय परिसर में छात्रों -छात्राओं द्वारा रक्षा बंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023 ) मनाया जाएगा ।