- संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे ने बच्चों को बरसात के दिनों में सांप काटने और उसके बचाव और उसके उपचार के संबंध में विस्तार से समझाया
बिलासपुर, 26 अगस्त । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज 26 अगस्त 2023 को बच्चों को और मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइयों को शाला सुरक्षा के तहत अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे किया जाता है ? इस संबंध में बच्चों को और रसोइयों को अग्निशामक यंत्र चलाकर बताया और समझाया गया बच्चों को शाला सुरक्षा योजना के तहत भूकंप के बचाव का माकडि्ल कराया गया और बच्चों को बरसात के दिनों में सांप काटने और उसके बचाव और उसके उपचार के संबंध में विस्तार से समझाया गया। बच्चों को प्राकृतिक आपदा बाढ़ तूफान भूकंप आदि गंभीर घटनाओं के संबंध में कहानी भी बताया गया ।
bilaspur news : साथ ही समझाया गया और उसके बचाव के उपाय एवं तरीके बताए गए बच्चों को बताया गया कि कोई भी घटना के समय धैर्य पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करना चाहिए और डरना नहीं चाहिए । डर के आगे जीत होती है या बच्चों को समझाया – बताया गया। बच्चों ने धैर्य पूर्वक सुना और गतिविधि कराई गई।
campus news : संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे ने बच्चों को प्राकृतिक आपदा और कृत्रिम आपदा के संबंध में बच्चों को कहानी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। कहानी के माध्यम से बच्चों को आपदा से बचने के उपाय इसके तरीके बताए गए । बच्चे ध्यान पूर्वक सुनकर आनंदपूर्वक और मन लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से घटित घटनाओं भूकंप , बाढ़ तूफान कोरोना के भी संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।