Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : राज्य परिषद की बैठक कल 27 अगस्त को लखनऊ में, धारा 12, प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदौन्नति की धारा 18 को लेकर आंदोलन पर होगी चर्चा

संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र
  • बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी करेगे।

लखनऊ, 26 अगस्त। campussamachar.com,  उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की बैठक कल दिनांक 27 अगस्त, 2023 को जय नारायण इण्टर कालेज लखनऊ  के सभागार में प्रातः 11ः00 से आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी करेगे।

uttar pradesh news today : संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक समीक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शिक्षकों की पदोन्नति की धारा 12, प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदौन्नति की धारा 18 और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 राज्य सरकार द्वारा विधान मण्डल से पारित उ0प्र0 शिक्षा चयन आयोग में समाप्त किये जाने एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय संघर्ष कार्यक्रमों का निर्धारण किया जायेगा।

lucknow news : संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एम0एल0सी, जगवीर किशोर जैन, पूर्व एम0एल0सी0, सुभाष चन्द्र शर्मा पूर्व एम0एल0सी0, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व एम0एल0सी0, पूर्व महामंत्री इन्द्रासन सिंह के साथ प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा जनपद से राज्य परिषद सदस्य सम्मिलित होंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech