- बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को नगर के वरिष्ठ साहित्यकार केदार दुबे एवं शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया।
बिलासपुर, 27 अग्स्त। campussamachar.com, देश के रक्षा के लिए सरहद पर तैनात अपने वीर जवानों के लिए राखी का त्योहार रक्षाबंधन बहुत खास होने वाला है । भाई बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन जवानों की कलाई सूनी नहीं रहेगी । इसके लिए जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा स्कूल के छात्राओं द्वारा एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की है।
bilaspur latest news : यहाँ की छात्राओं ने सीमा पर तैनात अपने अनजान भाइयों के लिए राखियां भेंट की। इस दौरान छात्राओं ने कहा की बहुत ज्यादा खुशी हो रही है कि हम राखियां भेज रहे हैं, हम जो राखी भेज रहे हैं । ये राखियां हम बहनों का प्यार है । सैनिक भाई देश और हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं. यही रिटर्न गिफ्ट है । एक युद्ध वाली जगह पर हमारे भाई खड़े हैं हम उनकी रक्षा के लिए यह “रक्षा सूत्र” भेज रहे हैं । छोटी बहन ये चाहती है की भाइयों से देश की रक्षा के साथ-साथ खुद सलामत रहे , हम हर साल राखी भेजेंगे ।
रक्षाबंधन 2023 : जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा, संकुल कन्या बिल्हा, बिलासपुर के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू ने बच्चों से राखियां बनाकर डाक के माध्यम से रक्षाबंधन त्योहार के लिए हमारे देश के वीर जवानों को राखियां भेजे। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को नगर के वरिष्ठ साहित्यकार केदार दुबे एवं शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया।
cg news in hindi : इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से धनंजय कौशिक, कक्षा चौथी से कुमारी भूमिका कौशिक एवं कक्षा पांचवी से सानिया बंजारे ने अनुपयोगी वस्तु से बेस्ट राखी बनाई जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक, केदार दुबे वरिष्ठ साहित्यकार, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशिकांत कौशिक, श्वेता केशरी, नीलम सूर्यवंशी द्वारा बच्चों के इस कार्य का सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।