Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : ट्रांसफर से आए शिक्षकों के पहले वेतन भुगतान के लिए 26 -30 अगस्त तक लगेगा कैंप, घूसखोरी रोकने DIOS से मिले डा0 आर0पी0 मिश्र

  • माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow) को पुनः दिनांक 19 अगस्त, 2023 को प्रेषित पत्र पर वार्ता हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी अवगत कराया गया कि स्थानांतरिज शिक्षकों के प्रथम वेतन भुगतान में लिए रू0 30000/- से रू0 40000/- की घूसखोरी के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं।
  • वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow)  ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन किया कि दिनांक 29 और 30 अगस्त को विशेष कैम्प के माध्यम से स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पहले वेतन भुगतान के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

लखनऊ : 25 अगस्त। campussamachar.com,  लखनऊ में अन्य जनपदों से स्थानान्तरित लगभग 100 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पहले वेतन भुगतान में घूसखोरी रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में 06 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल से हुई वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow) राकेश कुमार ने 26 अगस्त से 30 अगस्त तक विशेष कैम्प को आयोजित किए जाने का निर्देश जारी किया है। दि0 25 अगस्त, 2023 को जारी आदेष में दि0 26 से 30 अगस्त तक पत्रावलिया जमा होगी और दिनांक 29 अगस्त को बालक विद्यालयों तथा दिनांक 30 अगस्त को बालिका विद्यालायों के लिए आयोजित कैम्प में पत्रावलियों का लेखा विभाग द्वारा परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Balika Vidyalaya Inter College lucknow : तुलसीदास के साहित्य में समाज के सभी वर्गों का समन्वय – डॉ लीना मिश्र

प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला संगठन द्वारा गत 15 जुलाई, 2023 को शिक्षा भवन परिसर में जिलासंगठन द्वारा आयोजित धरना के अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था कि गत वर्ष स्थानांतरित शिक्षकों के वेतन भुगतान में घूसखोरी रोकने के लिए जिला संगठन को संघर्ष करना पड़ा था। इसलिए मांग की गई थी कि स्थानांतरित शिक्षकों के पहले वेतन भुगतान में घूसखोरी रोकने के लिए विशेष कैम्प के माध्यम से पहला वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।

यह भ पढ़ें : DIOS lucknow : माध्यमिक शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी पर फिर बोला हमला, कहा ट्रांसफर से आए टीचर्स के वेतन भुगतान के लिए हो रही सौदेबाजी

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow)  को जिला संगठन द्वारा पुनः दिनांक 19 अगस्त, 2023 को प्रेषित पत्र पर वार्ता हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी अवगत कराया गया कि स्थानांतरिज शिक्षकों के प्रथम वेतन भुगतान में लिए रू0 30000/- से रू0 40000/- की घूसखोरी के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं।

वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow)  ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन किया कि दिनांक 29 और 30 अगस्त को विशेष कैम्प के माध्यम से स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पहले वेतन भुगतान के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस संम्बन्ध में विद्यालयों के प्रधानाचार्यो/प्रधानाचायाओं तथा लेखाधिकारी एवं संम्बन्धित लेखाकारों को निर्देश जारी किए जा रहें हैं।  प्रतिनिधि मण्डल में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा जिला मंत्री महेश चन्द्र कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय – व्यय निरीक्षक आलोक पाठक उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech