लखनऊ, 23 अगस्त । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अन्य जनपदों से लखनऊ स्थानांतरित हुए शिक्षक एवं शिक्षकों के प्रथम वेतन भुगतान के लिए अब तक विशेष टाइम पर आयोजित न किए जाने पर नाराजगी जताई है।
up teachers news : संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र , प्रदेशीय मंत्री डॉक्टर आरके त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow) को एक पत्र भेज कर गंभीर आरोप लगाए हैं। DIOS को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अन्य जिलों से लखनऊ स्थानांतरित लगभग 100 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रथम वेतन भुगतान के लिए कुछ दलालों के माध्यम से सौदेबाजी कर वेतन भुगतान कराए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए कुछ दलाल लेखा विभाग में विशेष रूप से सक्रिय हो गए हैं।
lucknow teachers news : इन नेताओं के अनुसार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 15 जुलाई 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS lucknow) पर आयोजित भरने के अवसर पर DIOS दिये गए ज्ञापन में अवगत कराया गया था कि पूर्व वर्षों में नवनियुक्त एवं स्थानांतरित शिक्षकों के वेतन वेतन भुगतान में लेखा विभाग की सौदेबाजी रोकने के लिए जिला संगठन को लगातार प्रयास करने पड़े थे, वर्तमान में अन्य जनपदों से लखनऊ स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षकों के लिए विशेष कैंप लगाकर उनके प्रथम वेतन भुगतान हेतु पत्रावलियों का परीक्षण कर इसी मास में वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे वह आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न (सौदेबाजी) से बच सकें। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS lucknow) के लेखा अधिकारी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें बिना रिश्वत लिए काम न करना, शिक्षकों का वेतन रोकना और फिर उनसे सौदेबाजी की कोशिश करने सहित कई गंभीर आरोप है।