- 23 अगस्त तक बीडीओ शिवपुर (BDO shivpur ) के स्थानांतरण न होने पर खण्ड विकास कार्यालय शिवपुर परिसर में संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बहराइच 22 अगस्त। campussamachar.com, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर (BDO shivpur ) के आचरण की जांच व उनके तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि 23 अगस्त तक वीडीओ शिवपुर के स्थानांतरण न होने पर खण्ड विकास कार्यालय शिवपुर परिसर (BDO office shivpur ) में संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Bahraich Samachar : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला महामंत्री सूर्य प्रकाश उर्फ बुल्लू सिंह ने बताया कि , वीडीओ शिवपुर ( BDO shivpur ) अपने आचरण के लिए कुख्यात हो चुके हैं तथा जन प्रतिनिधियों का अनादर करना उनकी कार्यशैली बन चुकी है जिससे क्षुब्ध होकर ही बीते दिवस प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख तथा क्षेत्रीय विधायक भी धरने पर बैठ गए थे वहां पर भी प्रधान संगठन के पदाधिकारियों को वीडीओ द्वारा कथित तौर पर धमकी दी गयी है।
Bahraich Latest News : आज प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर बीडीओ शिवपुर (BDO shivpur ) के आचरण की जांच व उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। प्रधान संगठन के बैनर पर ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में से संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , जिला कोषाध्यक्ष गुलाम वारिस , उपाध्यक्ष अनिल मौर्य ,सैफ अली , प्रवक्ता सूरज शुक्ल , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर याज्ञसेनी समेत दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।