बिलासपुर, 22 अगस्त । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के तत्वाधान में आज दिनांक 22/ अगस्त 2023 को बिलासपुर जिले मे रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान मे रखकर सभी DDO को 30 अगस्त के पूर्व वेतन भुगतान करने संबंधी पत्र बिलासपुर जिला के अपर कलेक्टर एस. दुबे जी एवं जिला कोषालय अधिकारी विकास ठाकुर को सौंपा गया, और इस पत्र पर त्वरित कार्यवाही का मांग की गयी ।
bilaspur latest news : जिला कोषालय अधिकारी ने आश्वस्त किया कि वेतन बिल जमा होने पर तत्काल भुगतान कर दिया जायेगा। साथ ही अपर कलेक्टर दुबे द्वारा तत्काल दूरभाष से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बात की गयी और उन्हे निर्देशित किया कि सभी beo कार्यालय से बिल बनवा कर अविलंब कोषालय में प्रस्तुत करें ताकि त्यौहार के पूर्व भुगतान सुनिश्चित हो सके ।
ये पदाधिकारी रहे शामिल
bilaspur education news : आज के इस प्रतिनिधिमंडल मे छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष हलधर प्रसाद साहु, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष राकेश पाटनवार, पुरूषोत्तम साहु,रूपेन्द्र शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर, प्रदेश सचिव जे.पी. त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष बिलासपुर हलधर प्रसाद साहु ने दी है ।