- बालिका विद्यालय में संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
- मेहंदी सौभाग्य और आशीर्वाद : डॉ लीना मिश्र
लखनऊ, 21 अगस्त। campussamachar.com, मेहंदी केवल श्रृंगार नहीं है, बल्कि यह सौभाग्य, खुशियों और उल्लास का प्रतीक है। यह सुहागिनों को तो प्रिय है ही, बच्चियों और किशोरियों को भी बहुत प्रिय होता है। यह प्राकृतिक गहना है जिसे आशीर्वाद स्वरूप प्रकृति ने प्रदान किया है। आज नाग पंचमी और गुड़िया का त्यौहार है। त्योहार हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और जीवन की एकरसता दूरकर मन को खुशियों के रंग में रंग देते हैं।
up news today : इन्हीं को प्रोत्साहित करता हुआ भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के उद्देश्यों को लेकर एक लंबे समय से लोगों को एक सूत्र में जोड़ रहा है। आज बालिकाओं के प्रिय त्योहार गुड़िया के अवसर पर संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद द्वारा बालिका विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक अवध प्रांत की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल और सचिव ज्योति अग्रवाल का इस अवसर पर विद्यालय में स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उमा रानी यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ।
यह भी पढ़ें : EX CM Kalyan Singh’s second death anniversary : जन नायक थे स्वर्गीय कल्याण सिंह -डॉ० संजय निषाद, देखें VIDEO
lucknow news : विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव और उत्तरा सिंह थी। जूनियर वर्ग में कक्षा आठ की रंजना प्रथम स्थान पर, कक्षा आठ की कल्पना द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा 7 की इबरा तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कक्षा 10 की पलक निषाद प्रथम स्थान पर, कक्षा 12 की रोशनी द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा 12 की प्रीति तृतीय स्थान पर रही। भारत विकास परिषद द्वारा सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और समस्त प्रतिभागियों को टॉफियां वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थी। सभी ने छात्राओं के कार्यों की सराहना की।