Breaking News

EX CM Kalyan Singh’s second death anniversary : जन नायक थे स्वर्गीय कल्याण सिंह -डॉ० संजय निषाद, देखें VIDEO

  • आयोजक प्रशांत भाटिया संयोजक सनातन सेवा स्मृति न्यास ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी रणनीति बनाई गई है। 

लखनऊ 21 अगस्त। campussamachar.com,  जन नायक स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि ( ex CM Kalyan Singh’s second death anniversary ) के अवसर पर आज सीएमएस सभागार गोमतीनगर में श्रद्धेय कल्याण सिंह स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इसमें लखनऊ के अलावा अन्य पड़ोसी जनपदों से भारी संख्या में राजनैतिक व सामाजिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने सहभाग कर स्वर्गीय कल्याण सिंह को कालजयी पुरुष बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर भारत को अखंड व मजबूत राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया तथा शोषित , दलित व वंचित समाज के सर्वांगीण उत्थान की योजनाएं बनाई।

bjp uttar pradesh news : संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ० संजय निषाद ने कहा कि , बाबू जी का जीवन शोषित दलित व वंचित समाज के लिए समर्पित था।  वे दृढ़निश्चयी और मजबूत इरादों वाले पुरूष थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में कभी गलत विचारों और गलत लोगों से समझौता नही किया। राम मंदिर निर्माण में उनकी उपादेयता एवं प्रासंगिकता सम्पूर्ण सनातन समाज के लिए गौरवशाली इतिहास बन गया है सनातन समाज सदैव बाबूजी का ऋणी रहेगा।

up news today :  मुख्य वक्ता आचार्य मिथलेश नंदनी शरण जी महाराज (महंत गुप्तारघाट अयोध्या) ने कहा कि , श्रद्धेय कल्याण सिंह शलाका पुरुष थे जिन्होंने सनातन समाज पर आघात करने वाले विधर्मियों को पस्त करते हुए राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया इसके चलते आज हिन्दू समाज पूरे विश्व मे समवेत स्वर में उन्हें जन नायक मानता है।  कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री भाजपा अमर पाल मौर्य , पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र तिवारी आदि ने भी संबोधित कर कल्याण सिंह को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।

Kalyan Singh’s second death anniversary : अथितियों का स्वागत समाजसेवी कुमार संभव एडवोकेट (समन्वयक राष्ट्रीय विचार अभियान) , अभिषेक गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष रूल ऑफ लॉ सोसायटी) , संजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) , और समाजसेवी शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय ने किया।

up politics : आयोजक समाजसेवी प्रशांत भाटिया (संयोजक सनातन सेवा स्मृति न्यास) ने बताया कि , संगठन के तत्वावधान में जनहित कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी रणनीति बनाई गई है।  शीघ्र ही विद्यालय , महाविद्यालय व विश्विद्यालयों में परम् श्रधेय कल्याण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जीवनवृत्त चर्चा – परिचर्चा एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech