- आज शासन स्तर पर वार्ता होने के बाद फेडरेशन के नेता आपस में मीटिंग कर आंदोलन के बाबत फैसला करेंगे ।
रायपुर/बिलासपुर, 21 अगस्त । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर आज 21 अगस्त को रायपुर में मंत्रालय का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में शिक्षक रायपुर पहुंचे हैं। जेल भरो आंदोलन के बाद शिक्षक एक बार फिर रायपुर में शक्ति प्रदर्शन करने में सफल हो गए हैं । शासन स्तर पर वार्ता होने के बाद फेडरेशन के नेता आपस में मीटिंग कर आंदोलन के बाबत फैसला करेंगे । धरना स्थल पर शिक्षकों के तेवर देख कर अधिकारी भी परेशान है लेकिन शिक्षक शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं।
शिक्षकों की एक ही मांग है कि वेतन विसंगति को दूर कर कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करें लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और यही सरकार का रुख शिक्षकों को आक्रोशित कर रहा है।
cg news today : शिक्षक लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और लगातार आंदोलन ई ताकत बढ़ रही है । खास बात यह है कि शिक्षक अपने आंदोलन के समय किसी भी प्रकार से शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने देते हैं और ना ही चुनाव संबंधी कार्य। लेकिन अब हड़ताल के कारण पढ़ाई प्रभावित होने लगी है ।
teachers strike : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष सीके महिलागें ने भी शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए अपना नैतिक समर्थन दिया है और भूपेश सरकार से मांग की है कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर उनके आक्रोश को कम किया जाए ।
यह भी पढ़ें : CG Teachers Strike : आज मंत्रालय का घेराव करने रायपुर पहुँच रहे हजारों शिक्षक, मांगों के समर्थन में कर रहे नारेबाजी
cg news today : आज रायपुर में मंत्रालय घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में बिलासपुर सभी संभागों के शिक्षक अपने अपने साधनों और अन्य वाहनों से रायपुर पहुंच हैं । धरना स्थल पर हजारों शिक्षक जमा हुए है । सहायक शिक्षक प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्र के आवाहन पर शिक्षक शिक्षकों ने पहले अपने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।
raipur news today : जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन उसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए हो रहे हैं रेशम के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि तत्काल मांग पूरी करें और शिक्षकों के आक्रोश को कम करें।