Breaking News

Emplyoment news : धमतरी में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण सह रोजगार के लिए आवेदन 10 सितंबर तक आमंत्रित

धमतरी.मारूति सुजु़की इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार से मिलकर सीटीएस स्कीम के तहत दो वर्ष के आईटीआई (ट्रेडः आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन) कोर्स में नामांकन इस साल के लिए शुरू किया है। इसके लिए इच्छुक 18 से 20 वर्ष की की आयु वर्ग के ऐसे युवक जिनकी जन्मतिथि एक सितम्बर 2001 से लेकर 31 अगस्त 2003 के बीच है और 50% के साथ दसवीं पास हैं, चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। इसके लिए आगामी 10 सितंबर तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 13028 रूपये प्रतिमाह मानदेय, अतिरिक्त अटेंडेंस बोनसः 800 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं ब्रेकफास्ट और लंच कंपनी की ओर से मुफ्त पुस्तकें और अन्य कोर्स संबंधी सामग्री यूनिफार्म (कोर्स के दौरान दो बार) दी जाएगी। परीक्षा स्थल और साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैच केवल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए है। ड्राइविंग लाइसेंस वाले छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी विद्यार्थी के मित्र, रिश्तेदार अथवा परिवार में कोई भी व्यक्ति अगर योग्य है और वह स्कीम के तहत मारूति कंपनी में आना चाहते हैं, तो वे जिला कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में आकर अथवा मोबाईल नंबर 74150-03777, 88391-89302 में संपर्क कर सकते है।

Spread your story

Check Also

Bilaspur DEO : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई , जानिये क्या है एजेंडा

Bilaspur DEO : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने 17 जनवरी को प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई , जानिये क्या है एजेंडा

Design & developed by Orbish Infotech