- बाल कैबिनेट के बच्चों को प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी मेडम द्वारा शपथ दिलाई गई और जनप्रतिनिधियों के हाथों बैच पहनाया गया।
बिलासपुर, 15 अगस्त। campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में आज आजादी का उत्सव देखते ही बन रहा था। बच्चों ने देश भक्त क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह बनकर और भारत माता को नमन करके आजादी के उत्सव को यादगार बना दिया। योग के बच्चों का रिदमीक योग प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
Independence Day 2023 : कक्षा 9 वी का छात्र सक्षम ने अपने भाषण में खूब तालियां बटोरी और सभी के दिल में इंकलाब भर दिया ऐसे ही आजादी के उत्सव में देशभक्ति गानों पर बच्चों की प्रस्तुति देखकर बच्चों द्वारा नारे लगाये जाते रहे । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया और साल भर विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। बाल कैबिनेट के बच्चों को प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी मेडम द्वारा शपथ दिलाई गई और जनप्रतिनिधियों के हाथों बैच पहनाया गया अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम शहीदों की याद में करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
bilaspur news today : मंच संचालन करते हुए जय कौशिक ने बताया कि तिफरा के जनप्रतिनिधियों लक्ष्मी नाथ साहू, गायत्री साहू, श्याम कार्तिक वर्मा,पालक,सुधा गोपाल सिंह, समस्त शाला परिवार और शाला विकास समिति के अध्यक्षा अनिता राजेन्द्र शुक्ला, शहजादा खान, दौलत साहू, नवीन साहू,मणीशंकर शर्मा, अमित यादव, कृष्ण कुमार कश्यप, गौरव सिंह, श्री राम जी , सुरेन्द्र, प्रधान पाठक मरावी ,रईशा बेगम सहित सदस्यों की उपस्थिति बच्चों में उत्साह भर रहा था सभी ने आजादी के इस उत्सव पर बच्चों को संबोधित किया और बधाई दी।