- बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर और अच्छे ढंग से पंथी नृत्य, सुआ गीत पारंपरिक छत्तीसगढ़ी और सोन के नथनी आदि गानों पर प्रस्तुति दी गयी।
बिलासपुर , 15 अगस्त । campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर ध्वजारोहण सरपंच और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उप सरपंच, पंचायत सचिव, पंच, गणमान्य नागरिकों और प्रधान पाठक के द्वारा मिलजुल कर ध्वजारोहण किया गया और ध्वजारोहण कर जन गण मन राष्ट्रगान किया गया । महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर और अच्छे ढंग से पंथी नृत्य, सुआ गीत, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी और सोन के नथनी आदि गानों पर प्रस्तुति दी गयी।
Independence Day 2023 : इस तरह बच्चों ने अपनी जीत के माध्यम से ग्राम वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों को ग्राम वासियों के द्वारा उपहार स्वरूप 2275 रुपए पुरस्कार के रुप में प्रदान किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद भाषण, गीत, कविता के बाद बूंदी व सेव आदि का वितरण किया गया । शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने आभार प्रदर्शन और धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।