बिलासपुर, 12 अगस्त । campussamachar.com, शिक्षा के आधार को मजबूत करने संकुल केन्द्र सकेत, बिरकोनी व बदरा ठा. के प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों का बिरकोनी में FLN के 12 मॉड्यूल व नवा जतन पैडागॉजी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण शासन के निर्देशानुसार 3 से 9 वर्ष के लिए नवा जतन के सात बिंदु: बच्चो को स्वयं सीखने के लिए प्रेरित करना है । बच्चों को स्वयं सीखने के लिए प्रेरित करें स्वयं से और अधिक सीखने के लिए चुनौती दें विषय मित्र पियर लर्निंग ग्रुप लर्निंग ग्रीनरी, बच्चों के जिज्ञासु रवैया का सम्मान करें , सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग करें , सेल्फी विद सक्सेस का सार्थक उपयोग कर सीखने की गति को लगातार बढ़ाते रहें अपने अनुभव का नियमित लेखन करें जिससे निपुण भारत के अंतर्गत एफ एल एन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
bilaspur news : इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य एस एल केरकेट्टा, बीआरसी पथरिया एस के उपाध्याय ,मास्टर ट्रेनर देव प्रधान , टेकराम ध्रुव, सीएसी अमित गेंदले, बिरकोनी सीएसी फागुराम ध्रुव एवं सभी प्रशिक्षार्थी शिक्षक – शिक्षिकाएं प्रशिक्षण भाग लिया और इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उन्हें भली प्रकार जानकारी दी गयी है।