भिलाई, 12 अगस्त। campussamachar.com, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (RE & RF) के मीडिया विंग द्वारा 8 से 12 सितम्बर, 2023 को “वैश्विक शांति एवं सद्भावना के लिए सशक्त मीडिया” (Empowered Media for Global Peace and Harmony) विषय पर संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शांतिवन परिसर में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 1500 से अधिक मीडियाकर्मी भाग लेंगे।
campussamachar : इस महासम्मेलन में न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक,व्यवस्थापक, ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता (प्रेस रिपोर्टर), रेडियो, टी.वी. चैनल्स के सीईओ, डायरेक्टर, संपादक, कार्यक्रम अधिकारी, सुचना मंत्रालय के अधिकारी, जन संपर्क अधिकारी (P.R.O.), न्यूज़ एजेंसी, मीडिया प्रोफेसर, मीडिया स्टूडेंट, केबल टी.वी. ऑपरेटर, लेखक, स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर, प्रेस फोटोग्राफर्स तथा वीडियोग्राफर्स, सोशल मीडिया, पब्लिकेशन्स, पोस्टल विभाग के अधिकारी आदि भाग लेंगे। मीडिया सदस्य वैलिड प्रेस कार्ड तथा मीडिया के छात्र आई डी कार्ड के माध्यम से इस मीडिया महासम्मेलन में भाग ले सकते है | यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन ,भिलाई की ओर से दी गयी है ।
Media Wing
Objectives:
To inspire media personnel to take up the challenge of promoting positivity in an industry which perpetuates negativity;
To encourage the media to promote religious harmony, national solidarity and character development, and protect the interests of the weak and voiceless millions;
To discourage misreporting, slander, propagation of violence, obscenity and vulgarity, and other malp