बिलासपुर , 12 अगस्त । campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दगोरी संकुल दोगोरी विकासखंड बिल्हा में SMC की टीम द्वारा शासन की ओर से निर्देशित एजेंडे के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर SMC की टीम के सदस्यों द्वारा शाला ग्रीन व अन्य क्षेत्रों का अवलोकन किया गया । टीम के सदस्य बैठक के एजेंड़े और शाला ग्रीन अन्य क्षेत्र के किए गए निरीक्षण के बाबत विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन तक सीधे पहुंचाएंगे।
गौरतलब है कि शासकीय विद्यालयों की शैक्षिक व प्रबंधकीय स्थिति को दुरुस्त करने के लिए SMC का गठन किया गया है। SMC के सदस्य समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्था , शिक्षण की स्थिति और विद्यार्थियों की लर्निंग करने की वस्तुस्थिति के बारे में जांच पड़ताल करते रहते हैं । इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दगोरी का SMC की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिए शासन द्वारा पहले से ही टीम के लिए बिंदु निर्धारित कर DEO ऑफिस और संबंधित विकासखंड के पास भेजे जा चुके हैं।