Breaking News

CG teachers strike : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन … कवि सम्मेलन और मेंहदी स्पर्धा से बँधा समां

  • 11 अगस्त के आंदोलन में मेहंदी प्रतियोगिता और कवि सम्मेलन का आयोजन कर माँगो के संबंध आवाज बुलंद की गयी ।
  • कल 13 अगस्त को समस्त फेडरेशन सदस्य आक्रोश रैली के लिए रायपुर कूच करेंगे और आंदोलन को और और बल देंगे

बिलासपुर , 12 अगस्त। campussamachar.com,  बिलासपुर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर हो रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के  दूसरे दिन 11 अगस्त को  जोश खरोश दिखा। आंदोलन में सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक ,शिक्षक एवं सभी एल बी संवर्ग शिक्षकों ने वेतन विसंगति एवं पूर्व सेवा की गणना और पूर्ण पेंशन के नारों से पूरे ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका मैदान नारों से गूंज उठा। आंदोलन में बिल्हा, तखतपुर ,मस्तूरी ब कोटा के सैकड़ों सहायक शिक्षक सहित सभी एल बी संवर्ग ने आज के आंदोलन मे नारी शक्तियों का योगदान बढ़-चढ़कर आंदोलन में हिस्सा लिया।

cg news : महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता सोनी के मार्गदर्शन में 11 अगस्त को धरनास्थल पर मेहंदी प्रतियोगिता और कवि सम्मेलन का आयोजन कर माँगो के संबंध आवाज बुलंद की गयी । इसी क्रम मे शहरी सचिव तृप्ति शर्मा जी समस्त नारी शक्ति को संबोधन करते हुए कहा 4 वर्ष से वेतन विसंगति सहित पूर्ण पेंशन मांग हेतु आंदोलन रत है अब ये हमारा अंतिम आंदोलन इसमे सभी साथियो की सहभागीता होनी चाहिए तभी हमको इसका लाभ मिलेगा।

प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे ने संबोधित करते हुए कहा जब तक मांग अधूरी यह संघर्ष जरूरी है। जिला प्रवक्ता चंद्र प्रकाश  ने वेतन विसंगति दूर नही अगली पारी मंजूर नही का नारा बुलंद किया। जिला अध्यक्ष डी एल पटेल और सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं आंदोलन संचालन समिति सदस्यों ने सभी एल बी संवरग सहायक शिक्षक, प्रधान पाठ्क शिक्षक, व्याख्याता साथीओ से आंदोलन को सफल करने और धरना स्थल मे अपनी उपस्थिति दर्ज करने तथा साथ ही निर्वाचन कार्य मे लगे सभी साथी बी एल ओ, एवं अविहित अधिकारियों को मंच के माध्यम से संदेश दिया की हमे सरकार की वादा खिलाफ़ी का विरोध करना न की लोकतंत्र चुनाव का सभी साथी अपने मतदान केंद्र मे काली पट्टी लगाकर विरोध वेतन विसंगति सहित पूर्व सेवा के समर्थन मे अपना विरोध जारी रखे और निर्वाचन कार्य संचालित रखे।

यह भी पढ़ें : cg scholarship : क्या है मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, जिसमें प्रवेश के समय छात्रों को मिलते हैं 50 हजार रू

धरने में यह पदाधिकारी हुए शामिल

bilaspur latest news : आंदोलन में   प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजित बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे, जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील पांडे, अमलेश पाली, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, कृष्णा कौशिक, अरुण प्रजापती, ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा संजय कौशिक, राज कुमार कोरी, संतु यादव, पुरूषोत्तम कौशिक, नंदकुमार वस्त्रकार, प्रीतम मानिकपुरी,गोपाल सिंह श्याम, सतीश कुजुर्, कृष्ण कुमार यादव, देवनाथ आजाद, आर के कोरी, मनोज, लहरे जी, धर्मेंद्र आहिरे साथ ही महिला प्रकोष्ठ टीम से जिला अध्यक्ष ममता सोनी, मंजु ठाकुर, तृप्ति शर्मा,करुणा सोनी, सरीता कूररे, कीर्ति पोर्ते , अनीता दूबे, विजेता साहू,रचना दूबे, ज्योति नवरंग, सरला यादव, वेदबाई लहरे, रेखा गढ़ेवाल, रूपा सोनी, दिव्या एक्का,सरिता नेताम, प्रियंका मिंज, प्रतिमा यादव,गीता यादव आदि सभी ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या मे सहायक शिक्षक सहित एल बी साथी उपस्थित हुए।

आज  12 आग्स्त को इसी क्रम में आंदोलन बिलासपुर ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका में होगा और  कल 13 अगस्त को समस्त फेडरेशन सदस्य आक्रोश रैली के लिए रायपुर कूच करेंगे और आंदोलन को और और बल देंगे । गत दिवस

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech