- नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू की पहल पर जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में बनाया गया है साबुन बैंक
- अशोक कुमार बरगाह प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सांवा, ब्लाक पथरिया, मुंगेली में हैं पदस्थ
बिलासपुर , 11 अगस्त । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता ,स्वास्थ्य एवं खुशहली के लिए शिक्षक कलेश्वर साहू एवम् स्टॉफ द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि शुभ अवसरो पर स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील की गयी है। इससे न केवल स्थानीय अपितु दूर दूर से लोग मदद कर रहे हैं।
bilaspr latest news : इसी कड़ी में आज अशोक कुमार बरगाह प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सांवा, विकास खंड पथरिया, जिला मुंगेली (छ.ग.) पदस्थ है उनकी ओर से जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा कि इस नई पहल #साबुन बैंक की सराहना करते हुए ₹ 500 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन, सेनेटाइजर, हैंड वॉश हेतु दिया गया। शिक्षक अशोक कुमार बरगाह शिक्षा के साथ ही समाज सेवा के प्रति समर्पित है। साबुन बैंक नई पहल को बढ़ावा, प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षिका द्वारा ये राशि दी गयी।
chhattisgarh news in hindi : अशोक कुमार बरगाह के प्रोत्साहन राशि के लिए शैक्षिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा केशव वर्मा एवं प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, नीलम सूर्यवंशी ,श्वेता केसरी, पुष्पा महेश्वरी एवं शाला परिवार मे हर्ष है और अशोक कुमार बरगाह जी को आभार व्यक्त किया ।