Breaking News

Industrial Inter College Lucknow : छात्रों-शिक्षकों ने शहादत दिवस पर शहीद खुदीराम बोस जी को दी श्रद्धांजलि, व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुई चर्चा

  • कार्यक्रम में आशु कांति सिंह द्वारा बांसुरी पर कार्यक्रम अनुरूप एक गीत भी सुनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता केके शुक्ला जी द्वारा बहुत ही सामयिक आवश्यकता पर बल देते हुए ओजपूर्ण भाषण दिया गया।

लखनऊ, 11 अगस्त । campussamachar.com,  इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज लखनऊ (Industrial Inter College Lucknow) में आज 11 अगस्त 2023 को मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत  शहीद खुदीराम बोस जी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल  और सामाजिक कार्यकर्ता  केके शुक्ल , शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल और प्रवक्ता रामजी लाल चौधरी द्वारा माल्यार्पण से कार्यक्रम का आगाज हुआ ।

lucknow news : इस अवसर पर बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल ,लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) के छात्र यादवेंद्र  ,पुष्पेंद्र ,आशु कांति सिंह द्वारा बच्चों को शहीद खुदीराम बोस जी के व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर संबोधित किया गया। आशु कांति सिंह द्वारा बांसुरी पर कार्यक्रम अनुरूप एक गीत भी सुनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता केके शुक्ला जी द्वारा बहुत ही सामयिक आवश्यकता पर बल देते हुए ओजपूर्ण भाषण दिया गया। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक सुना ।

lucknow news in hindi : कार्यक्रम में  शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने शहीद खुदीराम बोस जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा-
उन्हें नमन जो देशभक्ति का भाव हृदय में भरते हैं , 
जिनके बलिदानों से भारत मां के भाग्य  सँवरते’ हैं॥

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech