Breaking News

PNB WhatsApp Banking : समझिए पंजाब नैशनल बैंक की वाट्सएप्प बैंकिंग, जानिए आपके लिए कैसे है फायदेमंद

  • बैंकर्स क्लब, बिलासपुर ने आम जनता से निवेदन किया है कि बदलते परिवेश में हमें विशेष सावधानियों के साथ नये दौर की डिजिटल बैंकिंग को अपनाना ही होगा।
  • सावधानी – अनजान विदेशी कॉल को कभी भी ना उठाये।

बिलासपुर , 11 अगस्त ।campussamachar.com,  यदि आप वॉट्सएप्प ( PNB WhatsApp Banking )के मार्फत आवश्यक बैंकिंग सेवाए घर बैठे लेना चाहते हैं तो आपको केवल 9264092640 नम्बर को सेव कर सुरक्षित रूप से अपने खाते का बैलेंस, नई चैक बुक, खातों के लेनदेन व खाता विवरणी सहित अनेकों सुविधाएं सुरक्षित रूप से मिल सकती हैं। सावधानी ही सुरक्षा हैं।

PNB Whatsapp : डिजिटल बैंकिंग के दौर में प्रतिदिन नये नये साइबर फ्राड की घटनाओं से लोगों का विचलित होना स्वभाविक हैं। बैंकर्स क्लब, बिलासपुर आम जनता से निवेदन करता हैं कि बदलते परिवेश में हमें विशेष सावधानियों के साथ नये दौर की डिजिटल बैंकिंग को अपनाना ही होगा। सावधानी ही सुरक्षा हैं। अतः निम्न सावधानियों पर विशेष ध्यान देना जरूरी हैं।
कार्ड क्लोनिंग से बचने हेतु एटीएम/व्यवसायिक संगठनों/पेट्रोलपंप पर कार्ड का उपयोग करने से पूर्व कार्ड रीडर की अच्छे से जांच करे। कहीं क्लोनिंग मशीन तो नहीं लगी हुई हैं।

यथा संभव नगदी लेनदेन के बजाय डिजिटल भुगतान करें-
PNB WhatsApp Banking : यदि अतिआवश्यक हो तो एक हजार से दस हजार रुपये तक कार्ड लेश केश पेमेंट ही लेवे। इसके लिए आप बैंक के अधिकृत एप्प से कार्डलेश कैश ऑप्शन पर जाकर अपना टीपिन बनाये। ओटीपी से अधिकृत करने पर रिफ्रेंस आई डी आयेगी। एटीएम मशीन पर रिफ्रेंस आई डी डालने पर आपके द्वारा तय राशि स्वयं आएगी तथा टीपिन डालने पर आपको नगदी प्राप्त हो जायेगी।

Banking Service in Home: किसी भी लुभावने व आकर्षक लालच से बचे। आपके वाट्स एप्प को पिंक क्लोनिग से बचना हैं। अपनी गोपनीय जानकारी ना किसी को बताना हैं और ना ही वाट्स एप्प में सेव करना है।  किसी भी अनजान से प्राप्त लिंक को कभी भी ना खोलें।  अनजान विदेशी कॉल को कभी भी ना उठाये। यदि गलती से उठा भी लेते हैं तो अपना मोबाईल बंद करने के बजाय डेबिट/क्रेडिट कार्ड को टेम्परिरी ब्लाक कर देवे।

WhatsApp Banking : ए आई वाइस फ्राड से सावधानी रखते हुए अनजान कॉल को तत्काल डिसकनेक्ट करें। अन्यथा कोई आपकी आवाज का क्लोन बनाकर आपकी आवाज में आपके परिचितों को फोन कर राशि मांग सकता हैं।  सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत व पारिवारिक डिटेल कदापि शेयर ना करें।  किसी भी अनजान के क्यू आर कोड को कभी भी स्केन ना करे। ध्यान रहे क्यू आर कोड से राशि भेजी जाती हैं, मंगाई नही जाती।  यदि कभी गलती हो ही जाए तो cybercrime.gov.in में ईमेल तथा 1930 हेल्पलाइन पर सूचना अवश्य ही देवे। सदैव सावधान रहकर सुरक्षित तरीको से डिजिटल लेनदेन करे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech