- समापन के अवसर पर विजय घोष और वंदे मातरम के साथ रैली भी निकाली गई।
लखनऊ, 10 अगस्त। campussamachar.com, इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज लखनऊ (Industrial Inter College – Lucknow ) में आज 10 अगस्त को मेरा माटी मेरा देश ,कार्यक्रम के तहत शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल और शिक्षिका तारा देवी वर्मा के अग्रणी भूमिका में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल जी द्वारा बच्चों को मेरा माटी मेरा देश के महत्व के बारे में संबोधित किया गया और विशेष रूप से बताया गया कि किसी जाति, मत, मजहब और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी माटी का वंदन करें और गौरवान्वित महसूस करें ।
Industrial Inter College Lucknow news : बच्चों , शिक्षकों द्वारा अपने-अपने घर आसपास पार्क से लाई हुई मिट्टी को एक कलश में रखा गया और प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि इसमें कोई पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य से जुड़े छात्र यादवेंद्र बोस, विद्यालय के समस्त शिक्षक गण, छात्र ,कर्मचारी गण की भागीदारी रही । तत्पश्चात विजय घोष और वंदे मातरम के साथ रैली भी निकाली गई।