- इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में आजादी से जुड़े विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लखनऊ, 10 अगस्त ।campussamachar.com, दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ (Dayanand Kanya Inter College,Lucknow ) में 9 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ। इस अवसर पर विभिन्न देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं की इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
Meri Mati Mera Desh: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपनी मन की बात’ के 103वें संस्करण के दौरान आजादी के 75 वें वर्ष पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में आजादी से जुड़े विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह अभियान अगस्त क्रांति के दिन नौ अगस्त को शुरू होगा और इस कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह 30 अगस्त 2023 को किया जाएगा।