Breaking News

Awareness on Traffic Rules and Safety : ट्रैफिक पुलिस ने एसएसजेडी इंटर कॉलेज में छात्रों को पढ़ाये यातायात के नियम, देखें VIDEO

  • प्रधानाचार्य योगेंद्र  मिश्रा ने कार्यक्रम में आए यातायात पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यातायात जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस का यह काम सराहनीय है

लखनऊ, 10 अगस्त . campussamachar.com,  एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज ( सीतापुर रोड ) (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए गत दिवस जागरूकता कार्यक्रम ( Awareness on Traffic Rules and Safety) आयोजित किया गया। यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) के निदेशक डॉ जे पी मिश्रा ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती. डॉक्टर मिश्रा ने कहा की कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का विद्यार्थी दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन से विद्यालय नहीं आएगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने माता-पिता पर भी यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए दबाव डालें . साथ ही मोहल्ले में भी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि यातायात नियमों का पालन न करने से जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.

lucknow news today : जागरुकता कार्यक्रम ( Awareness on Traffic Rules and Safety) में यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI )संतोष कुमार पांडे ने विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को बताया कि वह दो पहिया चार पहिया वाहन चलाते समय अपने माता पिता को सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रोत्साहित करें । यदि किसी के पेरेंट्स बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो उन्हें तत्काल टोकें  और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए दबाव डालें । इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने के लिए कहें और अगर अभिभावक ऐसा नहीं करते हैं तो बालक ऐसे वाहनों की सवारी ना करें । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है।  इसलिए वे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही दोपहिया और चार पहिया चलाएं।

Awareness on Traffic Rules and Safety : छात्रों से रुबरू होते हुए ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर (TI ) राधे श्याम सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाली दुर्घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि तेज गति वाहनए बिना सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाना, हेलमेट पहने बिना वाहन चलाना, ओवर स्पीड में वाहन चलाना हमेशा हादसों को न्योता देना होता है। कई बार हादसों में दर्दनाक मौतें भी हो जाती हैं।

lucknow news in hindi : उन्होंने कहा देश के कई बड़े नामचीन लोग सिर्फ इसलिए हादसे में मारे गए कि उन्होंने किसी न किसी रूप में यातायात नियमों की अनदेखी की थी चाहे ओवर स्पीड रही हो या फिर ड्रिक ड्राइव का मामला या फिर सुरक्षा के मानकों की अनदेखी. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाता है और दुर्घटना होने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो संबंधित वाहन चालक पर 302 का मुकदमा दर्ज होगा और उसे बहुत लंबी सजा हो सकती है.ऐसा होने से न केवल परिवार मुकदमेबाजी में उलझ जाता है बल्कि युवाओं का कॅरियर भी प्रभावित हो जाता है। कई बार हादसों से व्यक्ति के हाथ-पैर, सिर में इतनी गंभीर चोटें लगती हैं कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है और एक तरह से उसकी जिंदगी परेशानी का सबब बन जाती है।

Awareness on Traffic Rules and Safety : इसलिए इन सब मुश्किलों से बचने का सीधा और सरल रास्ता है कि सभी लोग घर से बाहर सड़क पर निकलते समय यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहन को सुरक्षित गति से यातायात नियमों के अनुसार चलाएं। वाहन के सभी कागज अपने साथ रखें और किसी भी सूरत में ओवरस्पीड न चलाएं, चौक-चौराहों पर सिगनल की अनदेखी न करें बल्कि ग्रीन सिग्नल के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं। बिना हेलमेट – बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं और न ही ऐसे वाहनों पर खुद सवारी करें।

अपने माता-पिता को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहें। सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं नहीं होंगी। इसलिए विद्यार्थियो समेत समाज के सभी तबके को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम में एसएसजेडी विद्यालय (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र  मिश्रा ने कार्यक्रम में आए यातायात पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यातायात जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस का यह काम सराहनीय है और एसएसजेडी इंटर कॉलेज (S.S.J.D INTER COLLEGE , FAIZULLAHGANJ , LUCKNOW ) परिवार इस कार्य में हमेशा यातायात पुलिस के साथ है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech