- आज 9 अगस्त 2023 अपराह्न 01 :30 बजे क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग लखनऊ से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोटरसाईकिल रैली निकालेंगे ।
- रैली के समापन अवसर पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
लखनऊ, 9 अगस्त । campussamachar.com, पुरानी पेंशन की बहाली (Old Pension Scheme ) सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन है । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आज 9 अगस्त 2023 को प्रदेश भर में बाइक रैली और धरना धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Uttar PradeshTeachers news : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा । डॉक्टर आरपी मिश्रा ने जिला संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग में सभी को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भाग लेने का आह्वान किया है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ० आर0के0 त्रिवेदी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की बहाली ( Old Pension Scheme ), निशुल्क , चिकित्सा ,वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, वेतन भुगतान सहित 16सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक/शिक्षिकाऐं क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग लखनऊ से जिलाधिकारी कार्यालय तक आज दिनांक 9 अगस्त 2023 अपराह्न 01 :30 बजे मोटरसाईकिल रैली निकालेंगे रैली के समापन अवसर पर जिलाधिकारी के माध्यम सेमुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
up teachers politics : प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया आज पूरे प्रदेश में बाइक रैली निकली जाएगी। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में शिक्षक कई प्रकार कि समस्याओं को लेकर परेशान है। इन्हीं समस्यों को लेकर प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब सड़क पर संघर्ष किया जाएगा ।
lucknow news today : लखनऊ जनपद संगठन के अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिला मंत्री, विश्वजीत सिंह – कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक – आय-व्यय निरीक्षक और डा०मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने संगठन के सभी सदस्यों से बाइक रैली में शामिल होने का आग्रह किया है ।