Breaking News

GGU Bilaspur : teachers Day पर होंगी NEP 2020 विषय पर स्पर्धाएं, जीतने पर मिलेगा इतना पुरस्कार

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-Bilaspur central University) की विभिन्न विद्यापीठों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल प्लेटफ ार्म का उपयोग करते हुए दिनांक शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े विषय पर भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितंबर को संबंधित विभाग, विभागीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करेंगें। विद्यापीठ स्तर पर 2 सितंबर को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर 04 सितंबर, 2021 को स्पधाज़् आयोजित होंगी। भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा है एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को ज्ञान का केन्द्र बनाएगी रहेगा।

विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये, दूसरे स्थान पर पंद्रह सौ रुपये एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (पक्ष एवं विपक्ष) को दो हजार रुपये एवं दूसरे स्थान पर (पक्ष एवं विपक्ष) को पंद्रह सौ रुपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

सभी सांस्कृतिक समन्वयक संबंधित विद्यापीठ के अधिष्ठाता को कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे साथ ही 03 सितंबर तक विद्यापीठ स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के नाम विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता हेतु भेजेंगे। शिक्षक दिवस के आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एम.एन. त्रिपाठी से संपर्क किया जा सकता है।


GGU Bilaspur : रसायन विज्ञान के पुनश्चर्या कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज प्रोफेसर, दिए व्याख्यान

बिलासपुर॰ गुरू घासीदास विश्वविद्यालय(GGU-Bilaspur central University) के मानव संसाधन विकास केन्द्र में ऑनलाइन माध्यम से रसायन विज्ञान में विशेष पुनश्चयाज़् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पुश्नचर्या कार्यक्रम में जारी व्याख्यानमाला में 25 अगस्त, 2021 को प्रो. एस पी रथ रसायन विज्ञान विभाग आईआईटी कानपुर ने ऑक्सीजन एवं जीवन विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने ऑक्सीजन के विभिन्न प्रयोगों पर चर्चा की। उन्होंने हेमोग्लोबिन मायोग्लोबिन के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। दूसरा व्याख्यान प्रो. एस के गुप्ता जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने मॉर्डन एप्रोचिसिज एंड टूल्स फॉर टीचिंग क्रिस्टेलोग्राफ ी इन केमेस्ट्री एजुकेशन एंड रिसर्च विषय पर जानकारी प्रदान की। तीसरे व्याख्यान में प्रो.अमिया पांडा कुलपति एसआरएम विश्वविद्यालय झारग्राम पश्चिम बंगाल ने ए करसोरी ग्लांस टू दि डोमियन ऑफ कोलाइड साइंस विथ स्पेशल इंट्रेस्ट इन नैनो पार्टिकल हुआ। एटमास्फि यरिक केमेस्ट्री-एनालेटिकल ऑस्पेक्ट विषय पर प्रो. मानस कांति देव रसायन विभाग पीआरएसयू रायपुर ने व्याख्यान दिया।

26 अगस्त को इन विषयों पर व्याख्यान
26 अगस्त, 2021 को आयनिक लिक्विड- रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी और सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफी द्वारा संरचना और इंटरेक्शन का अध्ययन पर प्रो. सत्येन साहा, रसायन विज्ञान विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूपी द्वारा व्याख्यान दिया गया। दूसरा व्याख्यान वायु गुणवत्ता सुधार और प्रबंधन कायज़्क्रमों में रसायन विज्ञान का महत्व विषय पर प्रो. शमश परवेज, प्रोफेसर और रसायन विज्ञान में अध्ययन के प्रमुख, पं रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) द्वारा प्रदान किया गया। तीसरा एवं चैथा व्याख्यान प्रो. बी के मिश्रा, एमेरिटस फेलो, रसायन विज्ञान विभाग, संबलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा ने आणविक अंत:क्रियाएं- सिद्धांत और अनुप्रयोग पर लिया।

2७ अगस्त को इन विषयों पर व्याख्यान
27 अगस्त, 2021 को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शिक्षण से संबंधित अकाबज़्निक रसायन विज्ञान के कुछ चयनित विषय पर प्रो. असीम कुमार दास, रसायन विज्ञान विभाग, विश्व-भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल द्वारा व्याख्यान दिया गया। दूसरा व्याख्यान फ ोटो, संश्लेषण और रसायन विज्ञान पर डॉ. अलकनंदा हाजरा, रसायन विज्ञान विभाग, विश्व-भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल ने लिया। प्रो. विमल रार, रसायन विज्ञान के राष्ट्रीय संसाधन केंद्र, श्री गुरु तेग बहादुर खासा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने रसायन विज्ञान शिक्षण-शिक्षण के लिए परिणाम आधारित शिक्षा विषय पर व्याख्यान दिया।

इस कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. जी.के. पात्रा, अधिष्ठाता भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ हैं। कार्यक्रम में 40 प्रतिभागी शामिल हैं। कोर्स का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech