Breaking News

lucknow news : वेतन रोकने के बाद शिक्षक को क्यों बुलाते हैं DIOS कार्यालय के लेखाधिकारी ? , माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसे रिश्वतख़ोरी बता पूछे तीखे सवाल

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि लेखाधिकारी को वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है और यह कार्य उनके द्वारा केवल घूसखोरी के लिए किया जा रहा है लेकिन संगठन सजग और सचेत है।

लखनऊ, 1 अगस्त। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ को शिकायत मिली है कि लेखाधिकारी, कार्यालय जिविनि मनोज कुमार द्वारा मनमाने तरीके से कुछ विद्यालयों का वेतन रोक दिया गया है । इनमें कई शिक्षकों कि नियुक्ति दशकों पुरानी है । जानकारी के अनुसार  कुछ प्रधानाचार्यों एवं शिक्षिकाओं द्वारा संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता डाआर0पी0 मिश्र को अवगत कराया गया है कि DIOS आफिस के लेखाधिकारी  मनोज कुमार द्वारा अकारण उनके विद्यालय का वेतन रोक दिया गया है। लेखाधिकारी द्वारा वर्षों से वेतन प्राप्त कर रही संबद्ध प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं को बुलाया जा रहा है,  जिनकी नियुक्ति संबंधी जांच शासन/विभाग स्तर पर लंबित है।

यह भी पढ़ें : lucknow teachers news : DIOS कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ी लड़ाई लड़ेगा माध्यमिक शिक्षक संघ, डॉ0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में बैठक कल 2 अगस्त को

lucknow news today : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि लेखाधिकारी को वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है और यह कार्य उनके द्वारा केवल घूसखोरी के लिए किया जा रहा है। संगठन सजग और सचेत है और इसके विरुद्ध कार्यवाही करेगा। संगठन के नेताऑ ने जनपद के सभी संबंधित प्रधानाचार्यों एवं संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि जिन विद्यालयों का वेतन रोका गया है, उसकी सूचना जिला संगठन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएं जिससे कल दिनांक 2 अगस्त, 2023 को क्वींस, इंटर कॉलेज लाल बाग में अपराहन 1:30 आहूत जिला संगठन की बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जा सके।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech