- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ0 आर0पी0 मिश्र शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चुप बैठने वाले नहीं हैं ।
लखनऊ, 1 अगस्त। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ0 आर0पी0 मिश्र शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चुप नहीं बैठने वाले नहीं हैं । उन्हें शिक्षकों की समस्याओं दूर करने का जुनून ही तभी तो हर समय विभागीय अधिकारियों से भिड़े रहते हैं ।
lucknow news today : शिक्षा भवन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन को आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 02 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 1:30 बजे क्वींस इण्टर कॉलेज लालबाग, लखनऊ में जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गयी है। इस बैठक में संगठन के कामकाज के साथ साथ आंदोलन की रणनीति बनेगी।
संगठन के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है ।
👉 बैठक के विचारणीय बिंदु —
1- पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि।
2- प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली हेतु दिनांक 9 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली पर चर्चा एवं निर्णय।
3- शिक्षक/शिक्षिकाओं के अवशेष एवं नवीन पेंशन योजना (एनपीएस) से आच्छादित शिक्षकों के खाते अपडेट कराए जाने के संबंध में जिला संगठन द्वारा पूर्व में कराई गई कार्यवाही की समीक्षा।
4– शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अन्य समस्याओं के संबंध में विचार एवं निर्णय ।
5– शिक्षा भवन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाही — निर्णय।
6- शैक्षिक सत्र 2023 – 24 की सदस्यता की स्थिति की समीक्षा एवं तत्संबंधी निर्णय।
7. अन्य विषय सम्मानित अध्यक्ष की अनुमति से