Breaking News

CG News : शिकसा आया सावन झूम के..05 का हुआ आयोजन…पूर्वा श्रीवास्तव की विशेष प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध किया

  • कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में कहा -शिकसा के कार्यक्रम उपयोगी है।  यहां आकर सभी अपने छुपी प्रतिभा को निखार रहे है ।

जांजगीर/सक्ति, 1 अगस्त। campussamachar.com,  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संर्वधन के लिये व सावन माह पर आया सावन झूम के…भाग 05 कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व यशवंत श्रीवास्तव सहायक उप निरीक्षक दुर्ग थाना के मुख्य अतिथि व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा की अध्यक्षता में हुआ ।

janjgir latest news : कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना सारिका बनसोडे सोनी सहा.शिक्षक मदर टेरेसा नगर भिलाई व राजगीत शिवकुमार अंगारे बंगला मटिया बालोद ने प्रस्तुत कर किया । सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिकसा ही एक ऐसा संस्था जो सबके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।

cg news in hindi: प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल , कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा आदि ने अपना अपना विचार प्रगट किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया है जो सभी के लिये निरंतर प्रयास रत है अंत में सुमधुर गीत सुनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष #टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम उपयोगी है यहां आकर सभी अपने छुपे प्रतिभा को निखार रहे है मंच प्रदान करने के लिये निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है जो बधाई के पात्र हैं ।

cg news in hindi : उभरती युवा गायिका पूर्वा श्रीवास्तव ने मधुर आवाज में गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।  कार्यक्रम में अर्पणा महिलांग 4थीं नारधा, हीना महिलांग 6वीं नारधा, विवेक कुमार कैवर्त्य 9वीं तिलकेज कोरबा, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा, ऋतंभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा, गीता उपाध्याय ‘मंजरी’ प्रधान पाठक रामभांठा रायगढ़, प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, संयोगिता रात्रे प्रधान पाठक सिरली जैजैपुर सक्ती, अनुसूइया सोरी प्रधान पाठक लिमऊडीह बालोद, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, बुधनी अजय प्रधान पाठक बिलाईगढ़, पुष्पाजंलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, अश्वनी कुमार उइके सहा. शिक्षक सुल्ताननार , चन्द्रप्रभा दुबे शिक्षक सकरी, मुकेश कुमार शिक्षक सिरसाकला पाटन, निशा महिलांग डी.एल.एड अहेरी, लक्ष्मी बघेल शिक्षक बठेना पाटन , रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर आदि ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी भिलाई व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech