- ₹ 31000 की राशि से हमारे शाला के छात्र-छात्राओं के लिए 15 सेट डेस्क-बेंच प्रदान किया गया तथा सहा. शिक्षक श्रवण कुमार जगत जी के द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं को 2 नग ग्रीन मैट प्रदान किया गया।
- प्रधान पाठक योगेन्द्र गौरहा जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम, संकुल, विकासखंड, जिला व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
बिलासपुर, 1 अगस्त । campussamachar.com, शास. प्राथ.शाला हरदीपारा के प्रधान पाठक योगेन्द्र गौरहा जी, छात्र टिकेश्वर राज एवं पार्थ प्रवीर जगत का जन्मदिन आज 1 अगस्त 2023 को उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधान पाठक जी के द्वारा आज अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त राशि ₹ 21000 एवं राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय के प्रथम पुरस्कार (प्राथमिक स्तर) से प्राप्त राशि ₹ 10000 कुल ₹ 31000 की राशि से हमारे शाला के छात्र-छात्राओं के लिए 15 सेट डेस्क-बेंच प्रदान किया गया तथा सहा. शिक्षक श्रवण कुमार जगत जी के द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं को 2 नग ग्रीन मैट प्रदान किया गया।
bilaspur education news : इस अवसर पर संकुल प्राचार्या चैताली दास, संकुल समन्वयक मनहरण लाल धुर्वे, शाला के शिक्षकगण तथा एस. एम. सी. के सदस्यों एवं पालकों ने प्रधान पाठक एवं पार्थ जगत को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए छात्रों को डेस्क-बैंच, ग्रीन मैट प्रदान करने के लिए धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया। डेस्क-बेंच एवं ग्रीन मैट मिलने पर छात्र बहुत खुश नजर आए। प्रधान पाठक श्री गौरहा जी के द्वारा आगामी कुछ दिनों में 15 सेट डेस्क और बैंच विद्यार्थियों को देने का वादा भी किया गया।
bilaspur news today : प्रधान पाठक योगेन्द्र गौरहा जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम, संकुल, विकासखंड, जिला व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं। जिनमें से 15 अगस्त 2013 को जिला स्तर पर पुलिस ग्राऊण्ड बिलासपुर, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत 2016 में “शिक्षा दूत” पुरस्कार, इसी वर्ष 2016 में हमारे विद्यालय को विकास खंड स्तर एवं जिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार, 5 सितंबर 2018 को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर शाखा की ओर से शिक्षक सम्मान, 5 सितंबर 2019 को गौरहा जी को राज्यपाल पुरस्कार तथा हमारे विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा को सन 2019 में राज्य स्तर पर प्राथमिक वर्ग के उत्कृष्ट विद्यालय का प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।