- अवस्थी मैडम ने बताया कि इस नवाचार का नाम है -हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला एवं गिनती का निर्माण करना। इसे बनाने के लिए जरूरी सामग्री में माथे पर लगाने वाली रंग बिरंगी बिंदी एवं कोरा कागज, पेंसिल और रबर की जरूरत होती है ।
बिलासपुर, 1 अगस्त । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी बच्चों को अधिक से अधिक सीखने के लिए कुछ न कुछा नवाचार करती रहती हैं । इस बार उन्होने एक नया नवाचार किया है, जिससे बच्चे हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला एवं गिनती का निर्माण करना बहुत ही आसानी से न केवल सीख जाएँगे बल्कि उन्हें याद करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी । इस नवाचार का उद्देश्य भी यही है कि बच्चों में हिंदी , अंग्रेजी के अक्षर एवं गणित के संख्याओं को पहचान कराकर लिखने का कौशल (क्षमता ) विकसित करना । अवस्थी मैडम ने बताया कि इसे बनाने के लिए जरूरी सामग्री में माथे पर लगाने वाली रंग बिरंगी बिंदी एवं कोरा कागज, पेंसिल और रबर की जरूरत होती है ।
नवाचार की गतिविधि– बच्चों को खेल खेल के माध्यम से हिंदी वर्णमाला के अक्षर एवं अल्फाबेट, संख्या को डॉट डॉट का चिन्ह बनाकर बच्चों से रंग बिरंगी बिंदियौ को चिपकाने को बोलते हैं बच्चे चिपका कर अक्षर, इंग्लिश लेटर, संख्या पहचान कर सीख जाते हैं और रंगों का भी पहचान कराते हैं।
नवाचार से लाभ –
1-बच्चों को अक्षर एवं इंग्लिश लेटर (अल्फाबेट), संख्या ज्ञान होता है।
2- रंगो का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सीखते हैं।
3- अनुभव -बच्चे उत्साह पूर्वक हिंदी और अंग्रेजी में अक्षर ज्ञान करते हैं एवं संख्या पहचान भी कर लेते हैं।
4–सीखने का प्रतिफल–च्चों में सभी क्षमता LSRW की कौशल का विकास होगा।
5-सृजनात्मक भावना का विकास होगा।
6-लर्निंग आउटकम को पूरा किया जा सकता है।