- दयालबंद शाखा के उपप्रबंधक हरिहर लाल देवांगन 38 वर्षो की सुदीर्घ बैंकिंग सेवाओं के बाद हुए सेवानिवृत्ति
बिलासपुर , 1 अगस्त । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) दयालबंद शाखा के उपप्रबंधक हरिहर लाल देवांगन 38 वर्षो की सुदीर्घ बैंकिंग सेवाओं के बाद बेदाग सेवानिवृत्ति पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) बिलासपुर मंडल के प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि व्यक्ति जिस दिन बैंक ज्वाइन करता हैं। उसी दिन उसकी सेवानिवृति की तिथि तय हो जाती हैं। उन्होंने देवांगन के परिजनों का स्वागत करते हुए प्रारम्भिक दिनों में उनके साथ व्यतीत किये गए सुनहरे पलों को याद किया।
bilaspur news : कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने शाखा प्रमुख सर्वश्री नवलेश, पार्थो घोष सहित समस्त उपस्थित सदस्यों व सेवानिवृत्त सदस्यों विशेष धन्यवाद करते हुए देवांगन जी के साथ अपने कार्यकाल को याद किया। विदाई समारोह में देवांगन जी के परिजनों के साथ एआईपीएनबीओए के मंडल अध्यक्ष गजानन्द राठौर, ओमी वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अशोक ठाकुर, विभा शिंकु, सोनू कुमार, अमित, अविनाश तिग्गा, एआईपीएनबीपीआरए के अध्यक्ष एस एन चावड़ा, सचिव रूपरतन सिंह, रविशंकर पटनायक, सुकुमार विश्वास, नागोराव पुड़के, रवि टण्डन, रामकुमार जायसवाल, पी के विश्वास, एलेक्सियस तिग्गा, असगर हसन खान, दीपक श्रीवास्तव, बी एस पैकरा, दिलीप चोपड़े, शीतल प्रसाद यादव, बंशीलाल यादव रायपुर से विशेष रूप से पधारे विवेक बर्वे, बी एस सलूजा, एन एन उपाध्याय, राजेश व्यास, अवतार सिंह बच्चू, मंडल कार्यालय से अशोक साहू, ज्योतिप्रकाश, आदर्श सहित बड़ी सँख्या में बैंकर्स उपस्थित रहे।