Breaking News

Emplyoment news : सीहोर के रोजगार मेले में 65 युवक-युवतियों को मिली नौकरी

Rozgar
Rozgar Mela

सीहोर. शासकीय कन्‍या महाविद्यालय सीहोर में आयोजित रोजगार मेले में 65 युवक-युवतियों को अनेक क्षेत्रों में कार्यरत कम्पनियों में नौकरी मिल गई। नौकरी का ऑफर लेटर मिलते ही युवाओं के चेहरे खिल गये। अनेक युवक-युवतियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पढ़ाई के बाद रोजगार की जरूरत थी। जरूरत के समय नौकरी मिलने पर युवकों ने रोजगार मेलों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन तथा सरकार को धन्यवाद दिया।

सीहोर में आयोजित रोजगार मेले में 249 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। मेले में 200 युवक-युवतियों का विभिन्‍न कंपनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। चयनित युवक-युवतियों में 65 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिया गया। सीहोर में आयोजित रोजगार मेले में भारतीय जीवनबीमा निगम, ट्राईडेट बुदनी, इंफोटेक एजुकेशन सोसायटी भोपाल प्रशिक्षण संस्‍था, वेल्‍सपन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, हर्बल लाइफ युवक युवतियों को प्रारंभिक चयन कर युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिए।

Spread your story

Check Also

JALAM -Jabalpur Art, Literature and music Festival : महिलाओं को अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी- हिना भट्ट..संस्करण के अन्तिम दिन संगोष्ठी, काव्य पाठ और अंतर्राष्ट्रीय श्याम ब्रास बैंड के भव्य प्रदर्शन के साथ हुआ समापन

JALAM -Jabalpur Art, Literature and music Festival : महिलाओं को अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी- हिना भट्ट..संस्करण के अन्तिम दिन संगोष्ठी, काव्य पाठ और अंतर्राष्ट्रीय श्याम ब्रास बैंड के भव्य प्रदर्शन के साथ हुआ समापन

Design & developed by Orbish Infotech