- सुबह से ही महिलाओं का जत्था प्रदेश के तमाम जिलो से आना शुरू हुआ। नारे लगाते रहे जय युवा- जय अटेवा, पुरानी पेंशन बहाल करो मातृ शक्ति में गजब का उत्साह देखा गया
- पुरानी पेंशन बहाली के लिये नारी शक्ति पेंशन अधिकार सम्मेलन में महिलाओं ने भरी हुंकार
- प्रदेश भर से हजारों महिलाएं पहुंची लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में
लखनऊ, 30 जुलाई । campussamachar.com, अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में आज 30 जुलाई 2023 को लखनऊ में कृषि विभाग स्थित सभागार में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिला शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। सम्मेलन आने वाली महिलायें नारे लगाते हुए जय युवा- जय अटेवा, पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाल करो से उत्साह दिखा रही थी । अब घर घर में अटेवा और पुरानी पेंशन का आंदोलन जाएगा। हाल छोटा पड़ गया, कुर्सियां कम पड़ गई लेकिन मातृ शक्तियों का आना लगातार जारी रहा। पेंशन संबंधित कई शानदार गीत और नाटक के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया कि पुरानी पेंशन कितनी महत्वपूर्ण है।
सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करे : अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु
uttar pradesh news : आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु थे। इस अवसर पर विजय कुमार बन्धु ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में पहली बार मातृशक्तियों ने इस सभागार को भर कर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है कि महिलाएं भी पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाली के अभियान में पुरुषों से कम नहीं है। अटेवा महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ नेत्री सुमन कुरील ने कहा कि उ0प्र0सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाल करे। नारी शक्ति जाग चुकी है वह बिना पेंशन (Old pension scheme ) लिये चैन से नहीं बैठेगी। डी एन सिंह ने कहा कि अब महिलाओं ने भी ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाल करा कर ही दम लेंगे।
नारी शक्ति आर पार की लड़ाई लड़ेगी : प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह
up news in hindi : अटेवा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने कहा नारी शक्ति ने आर पार का मन बना लिया है, अब वह रुकने वाली नहीं है और पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) तो अब लेकर रहेंगे। अटेवा महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी ज्योतिशिखा मिश्रा ने कहा कि अटेवा द्वारा हाल ही NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा काफी सफल रही इस यात्रा ने पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया है । अटेवा प्रदेशसंयुक्त मंत्री राधा प्यारी रावत ने कहा कि आज प्रदेश का हर शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) की बहाली के लिये अटेवा के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें : UP teachers news : प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों को 11 माह से रुके वेतन का भुगतान किया जाय : पाण्डेय गुट
सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे : डा० नीतू यादव
lucknow news : अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी डा० नीतू यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) ही सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाल हो चुकी है। उ0प्र0सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे।
atewa news : सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजकीय नर्सेज संघ की प्रदेश अध्यक्ष शरली भण्डारी व pgi नर्सेज संघ लखनऊ की अध्यक्ष लता सचान ने कहा राजकीय नर्सेज व pgi का कर्मचारी हमेशा अटेवा के आंदोलन मे साथ खड़ा रहा है और पेंशन (Old pension scheme ) तो बहाल होकर रहेगी। सम्मेलन मे ललिता ,अंशू सिंह, नीलम सिंह, मंजू सिंह, रामेंद्री गुरियन, मंजू सिंह, सरला वर्मा, अंजू माली, कंचन सिंह रंजीत कौर, सुमन कुरील, विनीता यादव, रेनू शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे मातृशक्तियां मौजूद रहीं। सम्मेलन का संचालन पार्वती विश्वकर्मा ने किया ।