- समापन अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी की ओर से बहुउपयोगी सहजन वृक्ष का वितरण कर पर्यावरण जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।
बहराइच 28 जुलाई । campussamachar.com, जिले के प्रगतिशील किसान तथा पर्यावरण व जल संरक्षण से जुड़े प्रतिनिधियों ने आज 28 जुलाई 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में पर्यावरण चौपाल का आयोजन कर समूचे जिले में पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण अभियान को गति देने व विष मुक्त खेती तथा नशामुक्त गाँव विषयक पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर पंचवटी प्रजाति के पौधों का अधिक संख्या में रोपण कर उनकी देखभाल करने सामूहिक संकल्प भी दोहराया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच ( KVK bahraich ) के सभागार में आयोजित चौपाल में कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक , महामना मालवीय मिशन से जुड़े पदाधिकारी , किसान परिषद , प्रगतिशील किसान मंच आदि से जुड़े पदाधिकारियों ने चर्चा परिचर्चा कर चौपाल को जगह – जगह आयोजित करने पर भी सहमति बनाई।
bahraich news : चौपाल में प्रभारी डॉ० के०एम०सिंह ने कहा कि , जनपद की कृषि भूमि अत्यधिक उपजाऊ व हर फसल के बेहतर उत्पादन के लिए सर्वथा उपयुक्त है। खेती को लाभप्रद बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से व कृषि अधिकारियों से परामर्श व समन्वय कर यदि खेती की जाए तो निश्चित तौर पर खेती लाभप्रद होगी व कृषि आधारित रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। केवीके प्रभारी ने बताया कि , सहजन का फल मनुष्य को स्वस्थ रखने में बहुत ही लाभकारी है, इसीलिए प्रत्येक किसान को सहजन का पेंड अपने ग्रह वाटिका में अवश्य लगाना चाहिए।
Bahraich News In Hindi : चौपाल आयोजक किसान परिषद संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि अंधाधुंध उर्वरकों के प्रयोग से कृषि युक्त खेती बांझ होती जा रही है तथा युकलिप्टस प्रजाति के अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण व लगातार मैंथा खेती के बढ़ रहे परिक्षेत्र से भी खेती बांझ हो रही है और जलस्तर भी घट रहा है यह चिंता का विषय है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि , आवश्यकता इस बात की है कि , पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण अनिवार्य रूप से किया जाए तथा रासायनिक खादों व कीटनाशक दवाइयों पर प्रतिबंध लगाकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए ताकि वातावरण व पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके।
bahraich in hindi : आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल राजभर , कृषि विज्ञान केंद्र ( KVK ) श्रावस्ती प्रभारी डॉ० विनय कुमार , समाजसेवी अखिलेश श्रीवास्तव , विवेक कुमार , पर्यावरण विद पुण्डरीक पाण्डेय , समाजसेवी राम रूप , प्रधानाचार्य महासभा अध्यक्ष रमेश मिश्र , समाजसेवी धनीराम मौर्य , पंकज वर्मा , डॉ० यस खबीर , प्रगतिशील किसान जे के सुखिया , किसान रमेश मिश्र , प्रगतिशील राम प्रताप वर्मा , श्याम मिश्र , आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी की ओर से बहुउपयोगी सहजन वृक्ष का वितरण कर पर्यावरण जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।
bahraich news today : कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रगतिशील कृषक जय कृष्ण मौर्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी पर्यावरण विद डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव ने पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल को जगह – जगह आयोजित करने का आवाहन किया।