Breaking News

Bilaspur news : आशुतोष तिवारी बने प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला , पदोन्नत होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई

  • संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने आशुतोष तिवारी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की तिवारी सर सहज, सरल व सादगी के धनी, सभी की मदद करने वाले व मिलनसार व्यक्ति है
  • आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका शशिकला गन्धर्व, कन्या साय, तुलसी थवाइत, अनिता देहेरी, ज्योति कोरी सहित शिक्षक युगल देवांगन का सहयोग रहा। 

बिलासपुर, 28 जुलाई । campussamachar.com, संकुल केंद्र सिंघरी, विकास खंड बिल्हा बिलासपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी में उच्च वर्ग शिक्षक आशुतोष तिवारी को प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक के पद पर पदोन्नत होने पर आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को समूचे शाला परिवार द्वारा सम्मान सह विदाई दी गई। संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने आशुतोष तिवारी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की तिवारी सर सहज, सरल व सादगी के धनी, सभी की मदद करने वाले व मिलनसार व्यक्ति है। अपने प्रेम व निरापद भाव से सबके दिल में जगह बनाने वाले शिक्षक का संकुल से अन्यत्र जाना सदा हमें खलता रहेगा.इससे पहले सर का पुष्प हार व तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

bilaspur news : प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक ने शाल व श्री फल से सर का सम्मान करतें हुए आशुतोष तिवारी सर की अच्छाईओ को अपनाने व सीख लेने की बात कही.सभी शिक्षको व विद्यार्थियों ने सर को पदोन्नत होने पर अपनी शुभकामनायें दी. विद्यालय परिवार के द्वारा सर को उपहार में डायरी व कलम देकर सम्मान किया गया। आशुतोष तिवारी ने अपने उद्बोधन में सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रेम व सम्मान के लिए सदैव ऋणी रहूँगा. सब आप लोगों ने ही मुझे इस लायक बनाया है।

cg news in hindi : इस अवसर पर सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव व विचार साझा करतें हुए आशुतोष तिवारी सर को याद किया.आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका शशिकला गन्धर्व,कन्या साय, तुलसी थवाइत,अनिता देहेरी, ज्योति कोरी सहित शिक्षक युगल देवांगन का सहयोग रहा. संचालन संतोष पात्रे ने किया व आभार डॉ हिना पाठक के द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech