Breaking News

atewa news : लखनऊ में 30 जुलाई को महिला सम्मेलन के लिए खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुई बैठक , अध्यक्ष विजय बंधु ने कही यह बात

  • बैठक को अटेवा अध्यक्ष विजय बंधु एवं लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने  शिक्षिकाओं से बड़ी संख्या में  पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी आंदोलन को सफल बनानें के लिए अपील की ।

लखनऊ , 28 जुलाई । campussamachar.com,  पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अटेवा की ओर से 30 जुलाई 2023 को लखनऊ के कृषि भवन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  इस आयोजन में अधिक से अधिक महिलाओं को जुटा कर पेंशन बहाली की मांग करने वाले संगठन सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में है। इसके लिए अटेवा के पदाधिकारी जगह-जगह मीटिंग कर रणनीति तैयार कर रहे हैं।

lucknow news : इसी क्रम में गत दिवस अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ  (लुआक्टा )के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे की उपस्थिति में लखनऊ के खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ  (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow)  में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में पुरानी पेंशन बहाली क्यों जरूरी है ? इस विषय की जानकारी देते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों – कर्मचारियों के वेतन और सुविधाओं में कटौती कर रही है।  इसलिए अब बड़े आंदोलन की जरूरत है।  बैठक में विजय बंधु ने अब तक चलाए गए आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है और  आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल होगी।

also Read : UP News : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने BSA उन्नाव को सौंपा ज्ञापन, GPF पर कही ये बात

atewa news : खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ  (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow)  में आयोजित इस बैठक मे लखनऊ में 30 जुलाई 2023 को कृषि भवन में महिला सम्मेलन में भागीदारी के लिए आह्वान किया गया । साथ ही दिल्ली में आयोजित रैली के लिए भी सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई ।

बैठक को अटेवा अध्यक्ष विजय बंधु जी एवं लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय द्वारा संबोधित किया गया एवं शिक्षिकाओं से बड़ी संख्या में  पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी आंदोलन को सफल बनानें के लिए अपील की गई ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech