- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री से शीघ्र भेंट करेंगे ।
रायपुर, 27 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा,वीरेंद्र दुबे,विकास राजपूत, केदार जैन, संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रैस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि रविन्द्र चौबे के नए शिक्षा मंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री से शीघ्र भेंट करेंगे । मुलाकत के पश्चात आगामी रणनीति तय की जाएगी।
cg news in hindi : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा 31 जुलाई से प्रारंभ होने वाले आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, वीरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, विकास राजपूत प्रदेश अध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ, केदार जैन प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ और संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सनयुकय रूप से दी है ।
CG Teachers strike : गौरतलब है कि 1 सूत्रीय मांग को लेकर 31 जुलाई 2023 से आंदोलन की घोषणा कर चुके छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अचानक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है । मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को इस आशय का संदेश भी भेज दिया गया है और आंदोलन स्थगित करने की वजह भी बताई गई है। मोर्चा कई शिक्षक संगठनों को मिलकर संयुक्त रूप से इसलिए बनाया गया था कि शिक्षकों की समस्याएं समस्याओं का हल करने के लिए अब एकजुट होकर संघर्ष करना है और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा था कि शिक्षकों की समस्याएं दूर कर दी जाएगी और उनकी एक सूत्री मांग भी पूरी हो जाएगी लेकिन आंदोलन स्थगित कर दिया गया है । अब शिक्षक नेताओं को उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री का रविंद्र चौबे को समाधान करेंगे ।
यह भी पढ़ें : Prime Minister’s National Child Award 2024 : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक
यह हैं मांग –
प्रथम सेवा अवधि की गणना से
1– सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना / क्रमोन्नत वेतन प्रदान करना ।
2– पेंशन के लिए पुरानी सेवा अवधि की गणना करना तथा न्यूनतम अर्हताकारी सेवा 20 साल करना।