Breaking News

Prime Minister’s National Child Award 2024 : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक


रायपुर , 27 जुलाई 2023। campussamachar.com,  भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए आगामी 31 अगस्त तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी साईट
https://awards.gov.in/
पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

Prime Minister’s National Child Award 2024 : पुरस्कार के लिए भारतीय नागरिक और भारत में निवासी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल इस प्रयोजन के लिए बनाए गए ऑनलाईन पोर्टल पर ही प्राप्त किए जाएंगे।

यह ही पढ़ें : CG News : 12वीं के साथ आईटीआई ट्रेनिंग देने के छत्तीसगढ़ मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना, तो अब केंद्र सरकार करने जा रही ये काम

campus news : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के चयनितों को 26 जनवरी 2024 को भारत के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 01 लाख रूपए की नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech