- शासन के द्वारा नए भवन निर्माण हेतु शीघ्र पहल करने की बात कही गई है। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिता राजेंद्र शुक्ला, अमित यादव,सुनील सिंह और सुधा गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
बिलासपुर, 25 जुलाई । campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिफरा का प्लास्टर शनिवार को सुबह उस समय गिर गया, जब बच्चे बाहर मध्यान्ह भोजन कर रहे थे , जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डी. के.कौशिक ने बिल्हा बी.ई.ओ. रघुवीर सिंह राठौर,यू.आर.सी. क्रांति साहू को भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया। इन अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही संकुल प्रभारी मृदुला त्रिपाठी एवं संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय के साथ शाला का निरीक्षण किया गया । इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिता राजेन्द्र शुक्ला,अमित यादव,सुधा गोपाल सिंह,सुनील सिंह उपस्थित रहे।
अधिकारियों के निरीक्षण के बाद DEO ने दिये यह निर्देश
bilaspur news : जर्जर भवन होने के कारण शाला का संचालन दो पालियों में हो बच्चे और शिक्षक दो पाली में विद्यालय आएंगे। साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी से 4-4 कमरें तत्काल पूर्व माध्यमिक हेतु उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कक्ष काफी छोटा और जर्जर स्थिति में है जिनको ध्यान में रखकर शासन के नियमानुसार शहरी क्षेत्र में होने के कारण भोजन की समुचित व्यवस्था सेंट्रल किचन से कराने हेतु शाला प्रबंधन समिति के द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है। शासन के द्वारा नए भवन निर्माण हेतु शीघ्र पहल करने की बात कही गई है। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिता राजेंद्र शुक्ला, अमित यादव,सुनील सिंह,सुधा गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
cg news in hindi : शिक्षा विभाग की कोशिश है कि बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान न होने पाये और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो। इसलियर DEO ने अधिकारियों से स्कूल का विधिवत जांच पड़ताल करने के बाद न्यी व्यवस्था कि है ।