बिलासपुर, 25 जुलाई । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 25 जुलाई 2023 ओमप्रकाश वर्मा उ व शिक्षक का जन्म दिवस पर कन्या शाला परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी । सभी बच्चों को सराहना की ।
bilaspur education news : प्रधान पाठिका शांति तिर्की ने वर्मा जी को दीर्घआयु एवं स्वस्थ बने रहने की शुभकामनांए देते हुए केक खिलाया। सुमन राजेन्द्र कौशिक ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया । सुरेश कुमार दुबे , प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सिंगरौल मेडम एवं छात्रों की ओर से शुभकामनांए और गिफ्ट भेट किया छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
bilaspur news : इस अवसर पर गुरु जी ओमप्रकाश वर्मा ने स्टाफ एवं छात्राओ से कहा कि आप सब मेरा परिवार हो और आप लोगों ने मेरे जन्म दिवस को यादगार बना दिया। उन्होने सभी अपने साथी शिक्षकों और छात्रों को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया ।