रायपुर/ बिलासपुर, 24 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत, केदार जैन, संजय शर्मा की आवश्यक बैठक 23 जुलाई 2023 को संपन्न हुई। इसमें 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चर्चा की गयी
लंबी चर्चा के बाद 5 निर्देश जारी करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं एलबी संवर्ग के शिक्षकों से पालन के लिए कहा गया है ।
1. मोर्चा के संचालको द्वारा शीघ्र ही आंदोलन व मांग के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
2. मोर्चा में जुड़े हुए सभी संघ के पदाधिकारी यथा संकुल, विकासखंड, जिला स्तर पर बैठक कर 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन के संबंध में तालमेल व समन्वय स्थापित करें।
3 अनिश्चितकालीन आंदोलन,बैठक, अल्टीमेटम आदि गतिविधियो का मीडिया में पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से अपने अपने स्तर पर भरपूर प्रचार प्रसार करें।
4. अंदोलन तक किसी भी बैठक, ज्ञापन, अल्टीमेटम, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों से चर्चा, प्रेस मीडिया आदि में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर का ही उपयोग करें। और पदाधिकारियों को उनके स्तर पर संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक के रूप में उल्लेखित करें। किसी भी स्थिति में किसी संघ विशेष के नाम व पद का उपयोग ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
5. छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा निर्धारित एक सूत्री मांग का ज्ञापन ही कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर देवे अपने स्तर से कोई नया मांग नहीं जोड़ा जावे।