- 30 जुलाई को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली के लिये पेंशन अधिकार सम्मलेन के द्वारा महिलाएं भरेंगी हुंकार, 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली के लिये लगेगा लाखों शिक्षकों व कर्मचारियों का जमावड़ा
लखनऊ, 24 जुलाई । campussamachar.com, अटेवा-पेंशन बचाओ मंच लखनऊ के तत्वावधान में आज पी0डब्ल्यू0डी0 स्थिति एकता सदन में 30 जुलाई को लखनऊ में होने वाले पेंशन महिला अधिकार सम्मलेन की तैयारियों और अटेवा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता सहयोग महाअभियान की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि अटेवा/NMOPS द्वारा NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा निकालने से पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारी उत्साहित है। आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने लोगों का अटेवा पर विश्वास बढ़ा है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन हर हाल में लेके रहेगा।
lucknow news : अटेवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य ने कहा कि अटेवा द्वारा 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जितना अधिक से अधिक शिक्षक व कर्मचारी अटेवा की सदस्यता लेगा आंदोलन उतना ही मजबूत होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण सचान ने कहा कि आज पूरे देश मे अटेवा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का ही परिणाम है आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।
uttar pradesh news : लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ0मनोज पांडेय ने कहा कि 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों को अभी से शुरू कर विजय कुमार बन्धु जी के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया जाय। अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि अटेवा की सदस्यता कराने के लिये सभी पदाधिकारी युद्ध स्तर पर जुट जाएं और हर विभाग में जाकर सदस्यता चलाएं। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अटेवा लखनऊ विजय कुमार ने किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
atewa news : बैठक में प्रमुख रूप से डॉ0रमेश चंद्र त्रिपाठी, रजत प्रकाश,दयाशंकर, संगीता, मीना कुशवाहा, नीतू पटेल, अरुण कुमार, प्रेमचंद्र, लवकुश सिंह, डॉ0दिवाकर यादव, कुलदीप सिंह, कालीचरण, विजयप्रकाश, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा समेत सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक के कर्मचारी मौजूद रहे।