लखनऊ, 24 जुलाई । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) मे 24 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय की प्राचार्य अंशु केडिया जी ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में संपन्न हुआ।
lucknow news : शपथ ग्रहण के समय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह ,सुनीता यादव ,रुचि यादव ,विजेता दीक्षित उपस्थित रही। शपथ ग्रहण में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करने का एवं दूसरों को उनके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।