उन्नाव, 24 जुलाई । campussamachar.com, पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की अत्यावश्यक बैठक गत दिवस 23 जुलाई 2023 को उमा निवास बाजपेई की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कैंप कार्यालय निराला नगर में आगामी 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाले विशाल प्रदर्शन हेतु आयोजित की गई। बैठक में सभी ने अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान दिल्ली चलने के लिए आवाहन किया। पदाधिकारियों ने कहा अभी नहीं तो – कभी नहीं ,पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) लेकर रहेंगे ।
यह भी पढ़ें : lucknow education news : हमारे पूर्वज वनस्पतियों के महत्व को जानते थे : डॉ लीना मिश्र
up news in hindi : बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने सदस्यों के चलने की व्यवस्थाएं जैसे बस ट्रेन व अपनी निजी गाड़ियों से चलने की सूचना दी तथा अभी और अधिक संख्या में लोगों को साथ चलने हेतु प्रेरित करने को कहा । बैठक में संयोजक उमा निवास बाजपेई, महामंत्री दिलीप अवस्थी ,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ,महामंत्री अनुपम मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी तौसीफ अली खान, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विकास मिश्र, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कनौजिया ,बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शैलेश शुक्ला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य यथा मोहम्मद सूफियान, रज्जनलाल ,अनिल मिश्र आदि मौजूद रहे।